Mobile cod
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ये 10 सीक्रेट कोड आपको जरूर जानने चाहिए
amarujala.com- Written By: प्रदीप पाण्डेय Updated Sun, 24 Sep 2017 05:31 PM IST
">1 of 11
Android Secrets Code
आप में से कई लोग एंड्रॉयड फोन यूज करते होंगे और कई लोग आईफोन इस्तेमाल कर रहे होंगे। ऐसे में आपको अपने फोनो के बारे में डिटेल जानकारी पता होनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि दुकानदार आपसे फोन के फीचर्स के बारे में बताता कुछ और है और आपको फोन में मिलता कुछ और है। लेकिन अगर आपको ये 10 सीक्रेट कोड पता हैं तो आप फोन की पूरी जानकारी सही-सही जान सकते हैं।
विज्ञापन
">2 of 11
Android Secrets Code
1. *#*#4636#*#* : इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं। जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
">3 of 11
Reset
2. *2767*3855# : इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा। फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी। इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें। अन्यथा आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है।
Recommended
Instagram में Live के लिए आया नया फीचर, ऐसे करता है काम
रेडमी दिवाली सेल: सिर्फ 1 रुपये में मिलेंगे शाओमी के स्मार्टफोन, जानें ऑफर
यह कंपनी सिर्फ 33 रुपये में दे रही है 1GB 3G/4G डाटा
BSNL ने पेश किया दशहरा विजय ऑफर, रिचार्ज पर मिलेगा 50 % का कैशबैक
iPhone 8, 8 Plus की बुकिंग सहित जानें इस सप्ताह टेक्नोलॉजी की बड़ी खबरें
इस अभिनेता की फिल्मों के टाइटल से शरमा जाता था सेंसर बोर्ड, इंदिरा गांधी का उड़ाते थे मजाक
">4 of 11
3. *#*#2664#*#* : इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
">5 of 11
vibration
4. *#*#0842#*#* : इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।
">6 of 11
camera
5. *#*#34971539#*#*: यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है।
">7 of 11
Call Divert
6. *#21#: इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है।
">8 of 11
no-service
7. *#62#: कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं।
">9 of 11
Call Forwading
8. ##002#: इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।
">10 of 11
Call Forwarding
9. *43#: इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं।
">11 of 11
IMEI Number
10. *#06#: इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं। इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है। सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है। इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है।
नोट- एंड्रॉयड वर्जन के अनुसार कुछ कोड काम कर सकते हैं और कुछ नहीं।
विज्ञापन
More in Tip of the Day
खो गया है आधार कार्ड तो ना हों परेशान, घर बैठे नए के लिए ऐसे करें अप्लाई
6 अगस्त 2019
ATM से निकाला पैसा लेकिन अकाउंट से कट गया और हाथ में नहीं आया तो ऐसे मिलेगा
19 जुलाई 2019
TAMS
सोशल मीडिया ला रहा है रोज़गार के ढेरों अवसर
इन तीन तरीकों से Free में ले सकते हैं अमेजन प्राइम की मेंबरशिप
15 जुलाई 2019
SBI के ग्राहकों को चोर इस नए तरीके से लगा रहे चूना, खाता हो सकता है खाली
23 जनवरी 2019
ASTROLOGY
कब बनेगा आपका अपना मकान? जानिये प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से 99 रु० में
विज्ञापन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें