अनमोल वचन

आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं सोच बदल देने वाले विचार – Powerful Motivational Thoughts इन Thoughts को पढ़ने के बाद आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा, साथ ही साथ इन Powerful Motivational Thought के माध्यम से आपको जीवन में आगे बढ़ने, और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने मैं हिम्मत और साहस की प्राप्ति होगी…हमारा आपसे अनुरोध है इन Motivational Thought को बिलकुल ध्यानपूर्वक पढ़िए | और अपने दोस्तों को शेयर की जिए
Jai Hind Jai Bharat      Jai Javan Jai kishan


Motivational Thoughts in Hindi


उड़ने के लिए गिरना जरूरी है


लड़ने के लिए पढ़ना जरूरी है


हंसने के लिए रोना जरूरी है


और जीतने के लिए हारना जरूरी है


लेकिन जरूरत होती है


खुद को रास्ता दिखाने की,


जरूरत होती है


इरादों को बुलंद करने की


क्योंकि


हौसलों का बुलंद होना जरूरी है और


बड़ी सफलता पाने के लिए जोखिम लेना जरूरी है |


ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है, जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।


दोस्तों कहते हैं कि नसीब


कभी-कभी दरवाजा खटखटाता है


जिसको उसका एहसास हो जाता है


वह पूरी जिंदगी मौज उड़ाता है


लेकिन जो


आहट सुनने से चूक जाता है


वह जिंदगी भर पछताता है ..इसलिए


अच्छे अवसरों को ख्याल रखिए


हर क्षण का हिसाब रखिए,


  फिर वे क्षण


आपको सफलता दिलाएंगे,


आपकी


सोई हुई शक्ति को जगाएंगे …


क्योंकि किसी शायर ने कहा है


बड़े से बड़ा घाव क्षण भर में भर  जाता है


खाली बैठा आदमी बैठे-बैठे मर जाता है||


हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|


दोस्तों यदि आप दूसरों से अलग


कुछ नया करने के बारे में


सोचते हो तो तुरंत करो


और ऐसा टारगेट चुनो जिससे


आपकी अलग पहचान बन जाए


आप की वैल्यू को  बढ़ाए


क्योंकि जब


आप दूसरों के कपड़े नहीं पहन सकते


दूसरे के जूते नहीं पहन सकते


तब आप दूसरों के बनाए रास्ते पर क्यों चलते हो?


अपने कपड़े पहनो, अपने जूते पहनो,


अपने बनाए हुए रास्ते पर चलो


उसके बाद आपकी पहचान


किसी रास्ते के कारण नहीं होगी


बल्कि रास्ते की पहचान आप से होगी ||


कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते है जब हम कामयाब होने लगते है |


 ईश्वर ने आपको शक्ल दी है  


लेकिन उसमे भाव तो आपको ही लाने होंगे


ईश्वर ने आपको अक्ल भी दी है


लेकिन उसमें विचार आप ही को लाने होंगे


इसलिए गरीबी की बात मत सोचिए


सिर्फ अमीर बनने की सोचिये है


क्योंकि अमीर बनने की सोचने


वाला व्यक्ति ही खुद अपनी रिफाइनरी लगा सकते हैं


और पूरे देश में पेट्रोल पंप की लाइन खड़ी कर सकता है


तो फिर आप क्यों नहीं?


इसलिए सोच को बदलिए


फिर जैसी आपकी सोच होगी


रिजल्ट  वैसे ही मिलेंगे ||


कहते है की –


नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,


कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं दोस्तों, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!


सुंदरता और सरलता की तलाश चाहे हम सारी दुनिया घूम के कर ले..लेकिन अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो फिर सारी दुनिया मैं कही नहीं है |


दोस्तों शिक्षा जरूरी नहीं है,


आपको अपने काम में महारत हासिल होनी चाहिए


ज्यादा पढ़ना जरूरी नहीं है,


आप को पढ़कर अमल में लाना आना चाहिए


व्यावहारिकता जरूरी नहीं है,


आपको अपने वादे निभाना आने चाहिए


पैसा होना जरूरी नहीं है,


आपको पैसा कमाने का तरीका आना चाहिए


क्योंकि ज्ञान का प्रवाह उस नदी की तरह होता है


जिसे मोड़ा तो जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता


परंतु शब्दों की पूजा करने से ज्ञान प्राप्त नहीं होगा


  एक कहावत है-


जब तक ईश्वर की झलक ना मिले


तब तक जीवन अधूरा है


और जब तक सफलता ना मिले तब तक ज्ञान अधूरा है|


अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो की दुनिया मैं तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता |


कुछ लोग कहते हैं कि यदि मेरे पास


ज्यादा पैसा होता तो अच्छी योजना होती|


लेकिन मैं कहता हूं कि


यदि आपके पास अच्छी योजना होती


तो ज्यादा पैसा होता


क्योंकि सफल खिलाड़ी वही माना जाता है


जो खिलने से पहले जीतने की योजना बनाता है


इसलिए अब तक जो हुआ उसे भूल जाइए


पिछली गलतियों को बार-बार रिपीट मत  करिये


भविष्य की सोचिये है


वरना जो हो सकता था वह भी नहीं होगा


फिर आपके पास कोई विकल्प भी नहीं होगा||


और दोस्तों लास्ट में यही कहना चाहता हूं कि


जीवन में देना सीखो,


लेकिन लेना भूल जाओ|


दे कर कभी मत जताओ,


लेने के लिए कभी मत सताओ |


कम बोलो, धीरे बोलो, परंतु सटीक बोलो |


जल्दी सोचो, अच्छा सोचो,  मगर कुछ बड़ा सोचो


ज्यादा सुनो, सबकी सुनो,  लेकिन करो मन की ||


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Desh bhakti shayari

Gourav tivari

One Ad